skip to content

Dalhousie : राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में आशा कुमारी ने नवाजे मेधावी

Dalhousie Hulchul
dalhousie

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी ) : राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत (Dalhousie ) का वार्षिक समारोह मंगलवार को बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।

स्कूल के प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह ठाकुर  ने मुख्यातिथि का समारोह में पधारने पर स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। समारोह के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने  हिमाचल प्रदेश सरकार की श्रीनिवास रामानुजन योजना के तहत डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थी विद्यार्थियों को टैब वितरित किए। इस दौरान कुल उन्यासी  बच्चों को टैबलेट वितरित किए जिसमें सुंडला ब्लाक के सैंतीस  , बनीखेत ब्लाक के बीस  और  सलूणी ब्लाक के बाईस बच्चों को टैबलेट वितरित किये गए।

dalhousie
dalhousie

समारोह में एन पी एस ई ए खंड बनीखेत (Dalhousie ) की तरफ से एन पी एस ई ए के जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल , एन पी एस ई ए के पूर्व अध्यक्ष अमित जरयाल , एन पी एस ई ए  खंड बनीखेत (Dalhousie ) अध्यक्ष संजय वर्मा की अगुवाई में समस्त एन पी एस ई ए खंड बनीखेत टीम ने मुख्यातिथि आशा कुमारी का  पुरानी पैंशन बहाली के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित भी किया । साथ ही मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को विद्युत विभाग के कर्मचारियों की पुरानी पैंशन बहाली, जिला परिषद के कर्मचारी साथियों का विभागीय विलय, और  कान्ट्रेक्ट कर्मचारियों का वर्ष में दो बार रेगुलर करने का फैसला पुनः बहाल करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया।

वहीं इस दौरान विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  विशाल सेखड़ी  सहित अन्य सदस्यों को विद्यार्थों के हित में उनकी  बेहतरीन सेवाओं  के लिए सम्मानित किया गया । समारोह के दौरान छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि आशा कुमारी ने स्कूल प्रबंधन को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया। उ

dalhousie

न्होंने कहा कि आजकल प्रतिस्पर्धा का जमाना है । जो बच्चे उत्कृष्ट अंक लेकर आगे जाएंगे वही समाज  में अपनी जगह बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हमारे दुर्गम स्कूलों के बच्चे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । यह सब बच्चों की अपनी मेहनत का फल है । उन्होंने कहा कि कई स्कूल ऐसे हैं जहां अध्यापकों की कमी है । उसकी वजह है कि पिछले पांच सालों से अध्यापकों की भर्तियां ही नहीं हुई है । उन्होंने कहा कि वर्तमान की सुक्खू सरकार ने  विभिन्न विषयों के अध्यापकों की छह हजार  भर्तियाँ  शुरू कर दी हैं । उन्होंने बनीखेत और डलहौजी में  नशे के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की।  उन्होंने उपस्थित जनसमूह से नशे  की रोकथाम के लिए सहयोग करने की अपील की।  उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों की भी प्रशंसा की ।  

dalhousie
dalhousie

इस दौरान उपमंडलाधिकारी नागरिक डलहौज़ी(Dalhousie ) , स्थानीय पाठशाला के एस एम सी अध्यक्ष विशाल सेखरी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य,कार्यकारी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी हेमराज बैरी, मुख्य स्पीकर मंजीत मिन्हास, नीरज शर्मा, आर डी कंवर, वाल कृष्ण शर्मा, अशोक शास्त्री, मनोहर लाल टण्डन, प्लान पुखरी वीना, प्रधान डलोग , प्रधान मलूडा  पुष्पा, राजा सिहं चौहान, आशीष टण्डन, रवि टण्डन, सूरज टण्डन, नवीन शर्मा अशोक शर्मा, खण्ड के सभी प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, सभी विभागों के  अधिकारी एंव कर्मचारी तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ शामिल थे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।