skip to content

चंबा : डॉक्टर की कमी से होली के स्वास्थ्य केंद्र में मरीज़ परेशान, विधायक डॉ. जनक ने खुद की मरीजों की जांच

Dalhousie Hulchul
चंबा
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

होली स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी बनी समस्या

डलहौजी हलचल (चंबा) :   चंबा जिले के होली गांव (Holi village) में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डॉक्टर की कमी (doctor shortage) से स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी हैं। इस गंभीर समस्या का सामना कर रहे स्थानीय लोगों की मदद के लिए, विधायक डॉ. जनक राज (MLA Dr. Janak Raj) ने खुद मौके पर पहुंचकर मरीजों की जांच की और उनका इलाज किया।

विधायक डॉ. जनक ने की मरीजों की जांच

डॉ. जनक ने स्थानीय जीएमएसआर कंपनी (GMSR company) के डॉक्टर के साथ मिलकर दोपहर 1 बजे तक मरीजों को देखा और उनकी समस्याओं का समाधान किया। गांववासियों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि सरकार जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं (health services) की अनदेखी कर रही है।

स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली की मांग

डॉ. जनक ने कहा, “डॉक्टरों की कमी (doctor shortage) के कारण होली के लोग (Holi people) काफी परेशान हैं और स्वास्थ्य सेवाओं (health services) को तुरंत बहाल करने की आवश्यकता है।” उन्होंने सरकार से तुरंत डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की, ताकि यहां के लोग बिना किसी दिक्कत के स्वास्थ्य सेवाओं (health services) का लाभ उठा सकें।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।