डलहौज़ी हलचल (चंबा) : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के स्थापना दिवस को लेकर चंबा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्रिकेट चंबा (Cricket Chamba) की ओर से हरिपुर में इस विशेष अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए क्रिकेट ड्रेस और उपकरण (Cricket Dress and Equipment) वितरित किए गए। कार्यक्रम में एचपीसीए के अपैक्स मेंबर मनुज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बनीखेत में हुआ सफाई अभियान और ड्रेस वितरण
एचपीसीए के स्थापना दिवस पर बनीखेत के क्रिकेट सब-सेंटर (Cricket Sub-Center Banikhet) में भी सफाई अभियान का आयोजन किया गया। कोच अंतरिक्ष और दिनेश चौहान के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों ने सफाई अभियान चलाया और केक काटकर स्थापना दिवस की बधाई दी। इस मौके पर खिलाड़ियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी भाग लिया, और क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
हरिपुर में पौधारोपण और सफाई अभियान
क्रिकेट सब-सेंटर हरिपुर (Cricket Sub-Center Haripur) में भी खिलाड़ियों और अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाया और पौधारोपण (Tree Plantation) किया। खिलाड़ियों ने वचन दिया कि वे इन पौधों की देखभाल करेंगे और उन्हें पेड़ बनने तक सुरक्षित रखेंगे। इस अवसर पर मनुज शर्मा ने हिमाचल में क्रिकेट के विकास और एचपीसीए के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने अनुराग ठाकुर और अरुण धूमल के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने प्रदेश में क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साह
स्थापना दिवस के मौके पर एचपीसीए ने चंबा के खिलाड़ियों को क्रिकेट ड्रेस और उपकरण बांटकर उन्हें प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों के चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था। इस मौके पर जिला चंबा के खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने हरिपुर ग्रीन और वेस्ट वारियर के नाम से दो समूह बनाए, जिन्होंने पौधों की सुरक्षा का जिम्मा उठाया।
हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट के विकास की यात्रा
मनुज शर्मा ने बताया कि एचपीसीए (HPCA) को 1984 में बीसीसीआई (BCCI) से एफिलिएशन मिला था और इसके बाद से हिमाचल में क्रिकेट की दिशा में तेजी से विकास हुआ है। वर्ष 2000 के बाद अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में क्रिकेट स्टेडियम और ढांचागत सुविधाओं में सुधार किया गया। अब आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल के मार्गदर्शन में हिमाचल में क्रिकेट लगातार प्रगति कर रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर क्रिकेट चंबा की ओर से कुलदीप ठाकुर, मंगलेश, अमित, हमीद, मिथुन ठाकुर, और खिलाड़ियों में देवार्ष, देवांश, नवीन, रुद्रांश, अथर्व समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। अभिभावकों में महाराज सलारिया, नवीन, रितेश समेत कई गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद थे।