skip to content
×

HRTC : HRTC  के कई कंडक्टर डूबा रहे लुटिया, आरएम सोलन ने एक माह में परिचालकों की 10 हजार की पकड़ी चोरी

Published On:

HRTC :  डलहौज़ी हलचल (सोलन) अमरप्रीत सिंह  : अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता यह बात हर पहलु पर लागु होती है या तो आप अपने अनुभव का सदुपयोग करें  या फिर दुरूपयोग करें ।

ऐसा ही हिमाचल पथ परिवहन (HRTC ) की बसों में परिचालक कर रहे है। क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन ने एक माह के भीतर परिचालकों की दस हजार रुपये की चोरी पकडी है। जिसमें परिचालक बिना टिकट के यात्रियों को सफर करवा कर अपनी जेब हरी कर रहे थे ।

बिती देर शाम क्षेत्रीय  प्रबंधक सुरेन्द्र राजपूत ने परवाणु डिपु की हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC ) की बस जो कि अम्बाला से बद्दी  की और जा रही थी जिसे बद्द्दी के समीप चैक किया गया तो 70 सवारियों  में से 45 सवारियों के टिकट ही नहीं बने थे जो दर्शाता  है की आखिर हिमाचल पथ परिवहन निगम घाटे में क्यूँ जा रहा है। इसका एक बडा कारण परिचालकों  की टिकट चोरी भी है।

हमारें संवाददाता से बात करते हुए क्षेंत्रीय प्रबंधक सुरेन्द्र राजपुत ने बताया कि गत शाम उन्होंने जब एक बस को चैक किया तो कंडक्टर द्वारा 45 सवारियों को टिकट नहीं दिये गये थे और जिन्हें दिये गये थे उन्हें भी दूसरे रूट के हाथ से बनाकर दिये गये थे। जिसमें कंडक्टर  सीधे सीधे पैंतालिस सौ रुपये की चोरी करते पाया गया । जिस पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

निश्चित तौर पर कर्ज तले दबी सरकार को उनके ही परिवहन विभाग से भी चपत लग रही है। यदि कडाई से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को चेक किया जाये तो काफी हद तक निगम को घाटे से उभारा जा सकता है।