Bharmour Road Accident : डलहौज़ी हलचल (भरमौर) : चंबा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर के ढकोग बन्नी सड़क मार्ग पर एक कार के दुर्घटना होने से इसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि एक महिला हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है ।
हादसे के समय ये लोग कार संख्या HP 52A-0493 में सवार होकर ढकोग से बन्नी की ओर जा रहे थे । इस दौरान इन लोगों की गाड़ी तरेला के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला बुरी तरह से घायल हो गई है
मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र मनसा राम निवासी गांव तरेला डाक घर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चम्बा , ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला डाक घर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चम्बा वहीं घूंघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाक घर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चम्बा के रूप में हुई है। वहीं घायल महिला की पहचान पवना देवी के रूप में हुई है। जोकि अपने मायके से ससुराल तरेला गांव को जा रही थी। महिला ने इस कार में लिफ्ट ली थी।
बरहाल घटना की सूचना मिलते ही भरमौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। वहीँ भरमौर के विधायक जनक राज ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
#Bharmour Road Accident