Indian Council of Forestry Research and Education Dehradun : डलहौज़ी हलचल (चंबा) : हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा की कंचन देवी को हाल ही में भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून (Indian Council of Forestry Research and Education Dehradun) की नवनियुक्त महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया है ।
वह देश की इस महान और प्रसिद्ध संस्था की महानिदेशक बनने वाली पहली महिला भी हैं। यह हिमाचल प्रदेश के साथ साथ चंबा जिला के लिए भी गौरव की बात है। देहरादून में मंगलवार को अखिल भारतीय तकनीकी सेवाएं फोरम के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त महानिदेशक कंचन देवी से मुलाकात की और उन्हें शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। कंचन देवी भारतीय वन सेवा की मध्य प्रदेश काडर की अधिकारी हैं ।
फोरम के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने कहा कि कंचन देवी ने परिषद के महानिदेशक के पद पर नियुक्त होने से पहले परिषद में ही उपमहानिदेशक के पद पर कार्य कर रही थी और वह परिषद के अनुसंधान और शिक्षा से जुड़े कई कार्यक्रमों और कार्यों से अच्छी तरह परिचित हैं। उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने से परिषद को शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए आयाम मिलेंगे।
फोरम ने महानिदेशक को भरोसा दिलाया कि तकनीकी सेवा अधिकारी और कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान शिमला के मुख्य तकनीकी अधिकारी डा. जोगिंद्र चौहान ने कहा कि चम्बा से संस्थान का महानिदेशक बनना प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है।
उधर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उनके भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून की महानिदेशक बनने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि “हर्ष का विषय है कि हमारे चंबा से संबंध रखने वाली श्रीमती कंचन देवी जी भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून की महानिदेशक बनी हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल को इस इस बात का गर्व है कि देश की इस उच्च एवं अग्रणी संस्था का महानिदेशक बनने वाली आप पहली महिला हैं।
