Sirmour News : डलहौज़ी हलचल (नौहराधार) कपिल शर्मा : नौहराधार में विगत रात को शॉट सर्किट के चलते ढाबे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरा ढाबा सामान सहित राख में तबदील हो गया। ।
तड़के सुबह जब ढाबा मालिक रोहित शर्मा हर रोज की तरह पहुंचा तो उनके होश उड़ गए देखा कि ढाबे के अंदर धुंआ धुंआ ही धुआं था, तब तक ढाबे में मौजूद सामान जलकर राख हो चुका था। ढाबा के मालिक रोहित ने बताया कि कि रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे जहां पूरी बिजली की वायरिंग खत्म हुई वहीं ढाबे में लगा काउंटर, टेबल, काउंटर में रखा केश, हिसाब किताब, की कॉपी, एटीएम कार्ड आदि कई जरूरी कागजात जलकर राख हो गए।
बता दे कि होटल में मौजूद गैस सिलेंडर भी था गनीमत यह रही कि सिलेंडर ब्लास्ट नही हुआ नही तो ढाबे के पास में कपड़े व करियाना की दुकान भी है दुकानों के पीछे परिवार रहते है उन्हें कोई नुकसान नही पहुंचा यदि सिलेंडर ब्लास्ट होता तो तो पता नही कितना नुकसान हो जाता।
ये भी देखें : Sirmour news : विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करने के लिए किया प्रेरित
उधर पटवारी नौहराधार मंगलसिंह ने बताया कि मैंने मौक़े पर नुकसान का जायजा ले लिया है इस आगजनी से करीब एक लाख का नुकसान हुआ है रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है उधर पंचायत प्रधान नौहराधार राजेंद्र सिंह ने बताया कि आगजनी से होटल मालिक को काफी नुकसान हुआ है पंचायत ने रिपोर्ट राजस्व विभाग को सौंप दी है इन्होने प्रसाशन व सरकार से मांग की है कि पीड़ित जो उचित मुबावजा दिया जाए।