skip to content

जिला सिरमौर के अंतर्गत राजगढ़ में अंडर 14 लड़कियों का टूर्नामेंट समापन

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (संगडाह) विजय आजाद : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाना पाल्लर की छात्राओं ने एक बार फिर से बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला सिरमौर में लाना पार्लर का नाम फिर से रोशन किया है । एकांकी में द्वितीय स्थान एवं खुशबू बनी बेस्ट एक्टर एवं शतरंज में द्वितीय स्थान प्राप्त करके उत्कृष्ट प्रदर्शन  किया ।  इस प्रदर्शन से समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई ।

यह जानकारी देते हुए राज्य मीडिया प्रभारी अजय शर्मा ने दी एवं स्थानीय लोगों एसएमसी अध्यक्ष बलवीर ठाकुर कार्यकारी प्रभारी सुरेश शर्मा रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक संतराम शर्मा समाजसेवी सुरेश पुंडीर प्रधान ग्राम पंचायत लाना पाल्लर कृष्णा शर्मा राघवानंद शर्मा सुशील वर्मा एक्स सर्विसमैन रामलाल शर्मा पृथ्वी सिंह धर्म सिंह आदि स्थानीय लोगों ने स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अजय शर्मा को एवं बच्चों को बधाइयां दी तथा जो बच्चे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं उनके लिए भी बधाइयां दी यह जानकारी जिला एवं राज्य मीडिया प्रभारी अजय शर्मा ने दी ।

इस खेलकूद प्रतियोगिता अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ के प्रधानाचार्य पंकज बक्शी, जिला खेल प्रभारी सिरमौर धर्मपाल सिंह , शारीरिक शिक्षा संगठन के प्रदेश महासचिव वीर सिंह ठाकुर जिला शारीरिक शिक्षा संगठन के अध्यक्ष सुरेश कांत भंडारी, सीमा गुप्ता मुख्य संरक्षण हिमाचल प्रदेश मौजूद रहे ।