डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) भारत सेखड़ी : केंद्रीय विद्यालय चमेरा–1 की कुमारी शान्वी पुंडीर कक्षा -3 एवं कुमारी रक्षिता कुमारी कक्षा–5 ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 30 सितम्बर2023को श्रीनगर से अपनी साइकिल यात्रा प्रारंभ की।
इन्होने अपनी इस यात्रा में पांच राज्यों से होते हुए कन्याकुमारी तक की यात्रा तय की। इनका मुख्य उद्देश्य लोगों में बेटियों को पढ़ाने के लिए जागरूकता पैदा करना है। दोनों छात्राओं ने श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की साइकिल यात्रा 04 नवम्बर 2023 को समाप्त की जिसमे इन्होने 3800 किलोमीटर की दुरी तय की।
के. वि. चमेरा-1 के प्राचार्या एवं शिक्षकों ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को इस अभियान के सफल होने पर बधाई दी।