डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले बड़ी तादाद में लगातार सामने आ रहे हैं। तो वहीँ हिमाचल पुलिस द्वारा प्रदेश से नशे के खात्मे के लिए नशा कारोबारियों और नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रचलन को खत्म करने के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगातार एक्शन मोड में है। ताजा मामला चंबा जिले का है। जहां एएसआई करतार सिंह की अगुवाई वाली एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम ने एक व्यक्ति को चरस सहित गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में एचएचसी संजय कमार और सीटी राम चंद एनएच-154A पर गोली में मौजूद थे। इस दौरान इन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई की गुलाब नगर गोली में चाचा दा ढाबा के पास एक व्यक्ति चरस ले जा रहा है । टीम ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस व्यक्ति को उपरोक्त स्थान पर मौजूद पाया । व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जब इसके बैग की तलाशी ली गई तो इस व्यक्ति के बैग से टीम ने 737 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान सहनु पुत्र रसालु निवासी गांव मटलू डाकघर जड़ा तहसील और जिला चंबा के रूप में की गई है।
बरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना डलहौज़ी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें की हिमाचल प्रदेश में नशे के उन्मूलन और नशीली दवाइयों पर रोकथाम लगाने के लिए हिमाचल पुलिस द्वारा एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है। हिमाचल में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की कांगड़ा, कुल्लू और शिमला जिले में तीन यूनिट हैं।