Kangra News : डलहौज़ी हलचल (Kangra) : कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत लिल्ली में एक युवा सैनिक की अचानक मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिल्ली के 25 वर्षीय हैप्पी, जो भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में तैनात था की लेह में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसे दो दिन पहले ब्रेन हैमरेज के उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। हालांकि, चिकित्सकों की सभी कोशिशें की मगर वे असफल रही और भारत माता का एक जांबाज सपूत दुनिया को अलविदा कह गया।
जवान की मौत की खबर सोमवार को पैतृक गांव पहुंची तो पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। इस खबर की गांव की प्रधान सुमना देवी ने सेना से मिली जानकारी के आधार पर पुष्टि की है।
मिली जानकारी के मुताबिक हैप्पी की तबीयत उस समय बिगड़ गई जब वह कम तापमान में बर्फ पर काम कर रहा था। हैप्पी उसके पिता विनीत का इकलौता बुढ़ापे का सहारा था, जो निजी क्षेत्र में एक मेकेनिक की नौकरी कर परिवार का पालन करता है ।
हैप्पी कांगड़ा (Kangra) जिला के समलोटी हार में एक निजी स्कूल से वर्ष 2016 में बाहरवीं पास करने के बाद 2019 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे । सैनिक की अचानक मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक अरुण मेहरा ने पीडि़त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।