skip to content

Solan News :  बद्दी के फार्मा उद्योग में केमिकल लीक होने से 14 कामगार हुए बेहोश 

Published On:

Solan News :  डलहौज़ी हलचल  (Solan) : हिमाचल प्रदेश के उद्यौगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी में निकविन हेल्थ केयर फार्मा उद्योग में केमिकल लीक होने से 14 कामगार बेहोश हो गए। इनमें से 9 कामगारों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जबकि 5 का झांड़माजरी स्थित काठा अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।

इस हादसे की चपेट में आने वाले कामगारों में से 10 महिलाएं हैं। जानकारी के अनुसार, लिफ्ट में झटका लगने से केमिकल ड्रम गिर गया जिस कारण ये हादसा पेश आया। फिलहाल, अभी सब कामगार खतरे से बाहर हैं।

तहसीलदार बद्दी राजेश जरयाल ने बताया कि निकविन फैक्ट्री में दवाइयां तैयार की जाती हैं। पिछले कल फैक्ट्री में काम करने वाले कामगार केमिकल के ड्रम को पहली से दूसरी मंजिल पर ले जा रहे थे। इस दौरान लिफ्ट में झटका लगने से ड्रम गिर गया। इसकी गैस से कामगार बेहोश हो गए। फैक्ट्री के ठेकेदार और सुपरवाइजर ने तुरंत सभी को अस्पताल पहुंचाया। अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इन में से ज्यादातर कामगार बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ड्रम में मेथिलीन क्लोराइड सॉल्वेंट केमिकल था।

उद्योग के प्रबंध निदेशक धीरज गुप्ता ने दावा किया कि अब सभी की हालत ठीक है। वहीं, मामले में पुलिस जांच चल रही है लेकिन कोई FIR नहीं की गई। जांच के दौरान लापरवाही की कोई बात सामने नहीं आई है और कामगारों ने भी बयान दिया है कि केमिकल को ऊपर की मंजिल में ले जाते वक्त ड्रम नीचे गिरने से ही हादसा हुआ है।