डलहौज़ी हलचल (Kullu) : कुल्लू पुलिस (Kullu police) ने एक व्यक्ति को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी का ये मामला पुलिस गश्त के दौरान सामने आया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस का एक दल रुआडू के निकट गश्त पर था, इस दौरान पुलिस को एक पैदल आ रहे व्यक्ति की गतिविधियाँ संदेहजनक प्रतीत हुई। पुलिस के दल को देखकर इस व्यक्ति ने पुलिस से छुपने का प्रयास किया जिससे पुलिस को शक हुआ कि उस व्यक्ति के पास कुछ संदिग्ध सामान है । पुलिस ने शक के आधार पर जब उसे पकड कर तलाशी ली तो इस व्यक्ति के पास 1 किलो 16 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान बुद्धि सिंह (44) पुत्र स्व. दौलत राम निवासी गांव मरघन डाकघर भल्याणी तहसील कुल्लू के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। न्यायालय में आरोपी को पुलिस रिमांड हासिल करने के लिए पेश किया जाएगा।
