डलहौज़ी हलचल (दिल्ली) जी.एल. महाजन : ऊना के प्रतिष्ठित समाजसेवी और बैंकर लक्ष्मी दास को नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज लिमिटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। लक्ष्मी दास वर्तमान में काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं, जो हिमाचल प्रदेश के लोगों द्वारा दिल्ली में संचालित है।
नेशनल फेडरेशन: अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों और क्रेडिट सोसाइटीज का शीर्ष संगठन
नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज लिमिटेड देश भर के 1,600 अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों और 50,000 क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटीज का शीर्ष संगठन है। इसका उद्देश्य देश में एक मजबूत बैंकिंग नेटवर्क स्थापित करना है, ताकि बैंकिंग सेवाएं आम आदमी तक आसानी से पहुंच सकें और सहकारी बैंकिंग का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
लक्ष्मी दास का प्रतिष्ठित करियर
लक्ष्मी दास का करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। वह पहले खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मुंबई के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने हिमाचल खादी ग्रामोद्योग फेडरेशन के चेयरमैन, हरिजन सेवक संघ के सचिव, गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति, राजघाट दिल्ली के चेयरमैन और हिमाचल प्रदेश भूदान बोर्ड के सदस्य सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएं दी हैं।
हिमाचली संगठनों ने दी शुभकामनाएं
लक्ष्मी दास की इस उपलब्धि पर दिल्ली में कार्यरत विभिन्न हिमाचली संगठनों ने उन्हें बधाई दी है, जिनमें हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन, हिमाचल कल्याण सभा, हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा और ऊना सभा शामिल हैं। इन संगठनों ने उनके चुनाव को हिमाचल प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।