डलहौज़ी हलचल (चंबा) : दशहरे के पावन अवसर पर श्री राम लीला क्लब जडे़रा द्वारा आयोजित स्व. श्री प्रेम लाल मेमोरियल प्रो कबड्डी लीग 2024 का आयोजन 11 और 12 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस रोमांचक प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। विजेता टीम को ₹10,000 का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि उपविजेता टीम को ₹5,100 प्रदान किया जाएगा।
इस कबड्डी लीग में भाग लेने के इच्छुक टीमों को 9 अक्टूबर तक पंजीकरण कराना अनिवार्य है। आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों और कबड्डी में रुचि रखने वाले युवाओं से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है, ताकि वे अपने खेल कौशल को निखार सकें और दशहरे के इस विशेष आयोजन का हिस्सा बन सकें।
आयोजन के लिए श्री राम लीला क्लब के पदाधिकारी अशोक टंडन, गोविंद ठाकुर और अक्षय कुमार संपर्क में रहेंगे, जिनसे टीमें अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
यह प्रतियोगिता स्थानीय खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करेगी और इस आयोजन से क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ने की संभावना है।
अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरों पर करें संपर्क
- अशोक टंडन: 9459084883
- गोविंद ठाकुर: 9816436531
- अक्षय कुमार: 9816790924
- गगु: 9015331484
विजेता और उपविजेता टीम को मिलेगी इतनी पुरस्कार राशि
- विजेता टीम : ₹10,000
- उपविजेता टीम : ₹5,100