डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धौलाधार आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 180 बच्चों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम आर्मी के बड़े हॉल में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्पेशल टास्क फोर्स पैरा के लेफ्टिनेंट कर्नल की धर्म पत्नी मैसेज कृपाली और मैसेज अर्चना यादव ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने उनका भव्य स्वागत किया।

नन्हे मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन से किया गया, और प्रधानाचार्य ने आये हुए मुख्यअतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक फैंसी ड्रेस पहनकर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। अधिकांश बच्चे आर्मी और नेता के रूप में नजर आए।

प्रतिभागियों का सम्मान
फैंसी ड्रेस कंपटीशन में बच्चों ने विभिन्न रूपों में अपने आप को प्रस्तुत किया। अंत में मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम की सफलतापूर्वक समाप्ति
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रधानाचार्य और सभी स्टाफ को बधाई दी और कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। अंत में, बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।