डलहौज़ी हलचल (संगडाह ) विजय आजाद :
जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में महामंडलेश्वर श्री दयानंद भारती द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आज आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट धावक वीरेंद्र सिंह कण्ठ को सम्मानित किया गया ।
धावक वीरेंद्र सिंह कांठ ग्राम पंचायत संगडाह के मूलतः लगनू निवासी है और वर्तमान में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है । गौरतलब है कि धावक वीरेंद्र सिंह पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक मुक्त भारत चैरिटी जैसे पुनीत कार्य के लिए अहम भूमिका रहती है । जबकि वह विभिन्न संगठनों से सम्मानित भी हो चुके हैं ।
वर्ष 2023 में श्री रेणुका जी महामंडलेश्वर श्री दयानंद भारती जी द्वारा सम्मानित किया गया । धावक वीरेंद्र सिंह महामंडलेश्वर श्री रेणुका जी श्री दयानंद भारती जी समस्त महामंडलेश्वर परिवार तथा आयुर्वेदिक विभाग जिला सिरमौर का आभार व्यक्त किया ।