डलहौज़ी हलचल (ऊना) 11 अगस्त 2024: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक बड़ा हादसा पेश आया है, जहां पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर जेजो खड्ड के तेज बहाव में एक इनोवा गाड़ी बह गई। इस दर्दनाक हादसे में गाड़ी में सवार 10 लोगों में से पांच के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि चार अन्य लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
घटना का विवरण:
हादसे के समय गाड़ी में ऊना के देहलां गांव के 10 लोग सवार थे, जो पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही देहलां गांव में मातम पसर गया है।
गाड़ी में सवार एक युवक जैसे-तैसे पानी से बाहर निकलने में कामयाब रहा और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
राहत और बचाव कार्य:
जेजो खड्ड में तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और बचाव दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।