Mandi News : डलहौज़ी हलचल (Mandi) : मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 09 मार्च से आरंभ होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का दोपहर बाद 3 बजे पड्डल मैदान में शुभारंभ करेंगे।
इससे पूर्व वे दोपहर 2 बजे उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रस्म के बाद श्री माधव राय मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे तथा पड्डल मैदान तक निकलने वाली शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। बाद में पड्डल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने दी।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री 68.63 करोड़ रुपये की जल शक्ति, लोक निर्माण तथा राजस्व विभाग की 12 विकासात्मक योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे ।
बाद में मुख्यमंत्री इंदिरा मार्केट की छत पर सरस मेले का भी शुभारंभ करेंगे ।