डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) 6 अक्टूबर: वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज रविवार को धर्मशाला में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सिंथेटिक ट्रैक से शुरू हुआ और प्रतिभागी चीलगाड़ी व कुनाल पत्थरी माता मंदिर होते हुए वापस सिंथेटिक ट्रैक पर पहुंचे। इस मैराथन में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर और पुरुषों के लिए 8 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित की गई थी।
महिला और पुरुष वर्ग में विजेताओं का प्रदर्शन
महिला वर्ग में साधना चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नैंसी चौधरी दूसरे और गार्गी शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में अनीश चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सुरेंद्र दूसरे और विक्रम सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार और सम्मान
प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 7,000 रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वालों को 5,000 रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वालों को 3,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। इसके साथ ही, सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
वन्य प्राणी सप्ताह का उद्देश्य और गतिविधियाँ
सीसीएफ वाइल्ड लाइफ धर्मशाला वृत्त के अधिकारी सरोज भाई पटेल ने बताया कि इस मिनी मैराथन का आयोजन वन्य प्राणियों के संरक्षण और उनके महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले 73वें वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों में स्कूली बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिताएं, चित्रकला, और अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।
वन्य प्राणियों के संरक्षण का महत्व
वन्य प्राणी सप्ताह के इस अवसर पर सरोज भाई पटेल ने कहा कि हमारे जीवन और प्रकृति के संतुलन के लिए वन्य प्राणियों का संरक्षण बेहद जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वन्य प्राणियों के जीवन पर ही हमारा जीवन निर्भर है, इसलिए उनकी आवश्यकताओं के प्रति हमें सजग रहना चाहिए।
अन्य वन्य प्राणी गतिविधियाँ
उन्होंने यह भी बताया कि धर्मशाला वन्य प्राणी वृत्त के तहत वन्य प्राणी मंडल चंबा और हमीरपुर के सभी वन्य प्राणी अभ्यारण्यों और चिड़ियाघरों में भी इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। वन्य प्राणी वृत्त धर्मशाला द्वारा भी लड़के और लड़कियों के लिए यह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिससे लोगों में वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी मुख्यालय (वन्य प्राणी) संजीव सिंह, वन मण्डलाधिकारी मुख्यालय राहुल शर्मा, सहायक आरण्यपाल दौलत राम और धर्मशाला वन्य प्राणी वृत्त के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनकी सहभागिता के लिए प्रशंसा भी दी गई।