skip to content

स्क्रब टायफस से मां-बेटे की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

Dalhousie Hulchul
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (चंबा)  : जिला चंबा के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत स्नूह में स्क्रब टायफस (Scrub Typhus) से मां-बेटे की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। यह दुखद घटना तब हुई जब मंगलवार को स्नूह पंचायत की रेखा कुमारी और उनके बेटे आशीष को खेतों में काम करते समय पिस्सू (Flea Bite) ने काट लिया। इसके बाद रेखा कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे उन्हें तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) ले जाया गया। वहां स्क्रब टायफस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

टांडा रेफर के दौरान मां की मौत

मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद, रेखा कुमारी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, टांडा ले जाते समय बाथरी के पास ही रेखा कुमारी ने दम तोड़ दिया। इसी बीच, उनके बेटे आशीष की भी तबीयत बिगड़ गई और उसे भी चंबा से टांडा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

एक साथ हुआ मां-बेटे का अंतिम संस्कार

बुधवार को मां-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।

सीएमओ बिपिन ठाकुर ने दी सलाह

उधर, सीएमओ चंबा (CMO Chamba), डॉ. बिपिन ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि की है और बताया कि इस घटना के बाद खंड चिकित्साधिकारी किहार को पंचायत में गांव स्तर तक जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में खेतों और जंगलों में आवाजाही के दौरान शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें और घर के इर्द-गिर्द कीटनाशक (Insecticide) का स्प्रे करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।