skip to content

उपमंडल डलहौजी के बाल विज्ञान सम्मेलन में छाया नगाली स्कूल

Dalhousie Hulchul
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) भूषण गुरंग : मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथरी में आयोजित उप मंडल स्तर के बाल विज्ञान सम्मेलन में नगाली स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छः स्थानों पर कब्ज़ा किया है। इसमें चार प्रथम पुरस्कार और दो तृतीय पुरस्कार हैं।

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के हरबंश और नवमी कक्षा के रजत ने प्रश्नोत्री सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बारहवीं की मोनिका ने सीनियर सेकेंडरी मैथ ओलिंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा के तुषार ने सीनियर वर्ग और ग्यारहवीं कक्षा के सुजल ने सीनियर सेकेंडरी वर्ग विज्ञान गतिविधि में प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की प्रश्नोत्री प्रतियोगिता में मनोहर और जीविका ने तृतीय और सीनियर सेकेंडरी वर्ग प्रश्नोत्री प्रतियोगिता में अवंतिका और तमन्ना ने तृतीय स्थान हासिल किया।

नगाली स्कूल

यह बच्चे ज़िला स्तर पर डलहौजी उपमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रधानाचार्य जगजीत आज़ाद ने इस उपलब्धि के लिए बाल विज्ञान सम्मेलन प्रभारी टी जी टी शीतल सकलानी को विशेष श्रेय दिया है। साथ ही प्रवक्ता सुधीर बलौरिया , प्रवक्ता सुदर्शन और टी जी टी संजय गुलेरिया को बधाई दी है।

ज़िला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए बच्चों और अभिभावकों को भी बधाई दी है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।