डलहौज़ी हलचल (चंबा): जिला चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगाली के 12वीं कक्षा के छात्र अनूप कुमार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अनूप कुमार का चयन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहां वह सुंदरनगर में 23 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जिला चंबा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस उपलब्धि पर स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संदीप राज राठौड़ ने अनूप कुमार को बधाई दी और उनके प्रशिक्षक, स्कूल के डीपीई अविनेश टंडन की मेहनत की सराहना की। प्रधानाचार्य ने सभी स्टाफ मेंबर को भी इस सफलता के लिए बधाई दी और अनूप कुमार को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वह जिला चंबा के लिए गौरव बढ़ाएंगे।