डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) : राजकीय महाविद्यालय चुवाडी चंबा में एनसीसी प्रवेश प्रक्रिया 2023 24 का आयोजन किया गया l जिसमें प्रथम वर्ष में 75 छात्र- छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया में भाग लिया ।
प्रवेश प्रक्रिया का संचालन पीआई स्टाफ नायब सूबेदार पवन कुमार वह VHM सुमित कुमार गुरुंग 9 एचपी बटालियन एनसीसी डलहौजी व एनसीसी ऑफिसर जितेंद्र ठाकुर की देखरेख में संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट के आधार पर की गई जिसमें 31 लड़के और 16 लड़कियों को नए सत्र में प्रवेश दिया गया ।
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय चंबा डॉ पीएल भाटिया जी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 2023-24 राजकीय महाविद्यालय में संपन्न हो गई है। जिसमें 47 लड़के -लड़कियों ने ज्वाइन किया गया।