डलहौज़ी हलचल (मंडी ) : मंडी जिला के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के माध्यम से कॉलेज प्रबंधन को भेजी गई थी। धमकी का पता चलते ही प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और सुरक्षा की दृष्टि से पूरे अस्पताल परिसर को खाली करवा दिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें कॉलेज व अस्पताल परिसर की सघन जांच में जुट गईं। धमकी वाले ईमेल में लिखा गया है कि मेडिकल कॉलेज में तीन बम रखे गए हैं और सभी को बाहर निकालने की चेतावनी दी गई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे कॉलेज और अस्पताल परिसर की तलाशी शुरू कर दी है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल को पूरी तरह खाली कराया गया है।
उधर, चंबा मेडिकल कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहां भी पुलिस और प्रशासन की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
