skip to content

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ डलहौज़ी इकाई शुरू करेगा “मिलन कार्यक्रम “

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ डलहौज़ी इकाई “मिलन कार्यक्रम ” शुरू करेगा । संघ के अध्यक्ष दीपक भगवालिया ने बताया की जल्द ही मिलन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा ।  जिसके अंतर्गत सबसे पहले डलहौज़ी क्षेत्र के सभी कार्यलयों के अधिकारियो के साथ औपचारिक भेंट की जाएगी और हर तीन महीने  के बाद कर्मचारियों की समस्याओं को उनके कार्यलय मे सुना जायेगा और जिस भी स्तर की होगी उन्हें हल करवाया जायेगा ।

दीपक भगवालिया ने बताया की अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नई ब्यवस्था के तहत कार्य करेगा और हमेशा कर्मचारी हित और प्रदेश के विकास को तरजीह देगा ।  उन्होंने कहा की  क्षेत्र के कर्मचारियों ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें कार्यभार सौपा है वह हमेशा उन पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।

उन्होंने कहा की वे कर्मचारियों की मांगो को अधिकारियो और सरकार के समक्ष रख कर उन्हें हल करवाने का भरपूर प्रयास करेंगे ।