Chamba News : डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) भूषण गुरंग : आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का आयोजन हुआ ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी व प्रियदर्शनी B.ED कालेज के चेयरमैन श्री विजय कंवर जी ने शिरकत की । इस अवसर पर प्रधानाचार्य व समस्त विद्यालय स्टाफ व NSS स्वयंसेवियों ने मुख्य अतिथि का विद्यालय आगमन पर जोरदार स्वागत किया। NSS स्वयंसेवियों ने परेड करते हुए मुख्यातिथि को सलामी दी I विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति राज कुमारी ने मुख्य अतिथि को NSS CAP पहनाकर स्वागत किया ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य महोदया ने NSS के महत्व के बारे विस्तार से विद्यार्थीयों बताया । इस अवसर पर NSS स्वयंसेवियों एवम विद्यार्थीयों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए । NSS स्वयंसेवियों ने NSS गीत को गदयाली भाषा में गाकर अलग समां बांधा । इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों के पांच समूहों जिनके नाम भगवान शिव शंकर के नाम पर रखे थे जिनमें नीलकंठ,शिवा ,सुपर, रुद्रा और पशुपति समूह । जिन्होंने अलग अलग समस्याओं पर लघु नाटकों की प्रस्तुति द्वारा जागरूकता फैलाने का कार्य किया । विद्यालय की स्वयंसेवी छात्रा सुप्रिया और नाजिया ने सात दिवसीय कैंप की विस्तृत रिपोर्ट पेश की।
विद्यालय के NSS स्वयंसेवियों ने कई अन्य गायन और नृत्य रूपी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस मौके पर मुख्य अतिथि महोदया ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा NSS सेवा भाव जागृत करने और विद्यार्थियों के व्यक्तिव उत्थान, और सर्वांगीण विकास का एक माध्यम है। इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से स्वयंसेवियों में आत्मनिर्भरता, सहयोग और सेवा भाव के गुणों को बढ़ावा देने में मदद मिलती है । इस समापन समारोह में मंच संचालन भी NSS स्वयंसेवियों में काजल और शिवानी ने किया I
इस मौके पर विद्यालय की NSS इकाई द्वारा मुख्या अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस समारोह के समापन पर एनएसएस कार्यक्रम आधिकारी ने मुख्य अतिथि व सभी का धन्यवाद किया। समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा ।