Nurpur Heroin Case: हिमाचल प्रदेश में पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगातार नशा माफिया के खात्मे में कार्यरत है और आये दिन नशा तस्करों को सलाखों के पीछे धकेलने का काम कर रही है । ताज़ा मामले में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
एएनटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस के एंटी-नारकोटिक टास्क फोर्स कांगड़ा की ने नूरपुर में 95.4 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) की बड़ी खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में पंजाब के एक नशा तस्कर को धर दबोचा . टीम को ये सफलता उस समय हासिल हुई जब एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम एएसआई करतार की अगुवाई में एचसी रॉकी कुमार, एचएचसी मनोहर लाल कांस्टेबल रजनीश सहित नूरपुर में मौजूद थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पंजाब का एक नशा तस्कर चिट्टे की बड़ी खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है।
इस सूचना पर तवरित कार्यवाही करते हुए नूरपुर हॉस्पिटल चौक में टीम ने पाया कि नशा तस्कर किसी का इंतजार कर रहा था। पुलिस दल को देखा वह बुरी तरह से घबरा और पुलिस से नज़रे चुराने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने जब उसके पास जाकर उसकी वह उसके बैग की तलाशी ली तो उसके बैग की जेब में रखी छोटी सी सफेद पुड़िया बरामद की जिसे जांचने पर कुल 95.4 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) पाया गया। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 23 एवं 21 के तहत पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
आरोपी की पहचान 31 वर्षीय पूर्ण चंद पुत्र रामलाल निवासी गांव दर्शोपुर डाकघर निशेरा नाल बंदा तहसील एवं जिला पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है।
Nurpur Heroin Case मामले की पुष्टि एएसपी नारकोटिक्स कांगड़ा राजेंद्र जसवाल द्वारा की गई है।
