skip to content

नूरपुर : नूरपुर के एक होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (नूरपुर) : हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पुलिस जिला नूरपुर में देह व्यापार के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किया है साथ ही एक महिला को भी इनके चंगुल से बचाया है।

पुलिस जिला नूरपुर के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वाड़ी खड्ड के पास एक निजी होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए  होटल पर छापा मारा।

पुलिस ने होटल के मालिक और मनेजर को गिरफ्तार कर  वेश्यावृत्ति में शामिल एक महिला को इनके चंगुल से छुड़वाया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि होटल में वेश्यावृत्ति की शिकायतें मिलने पर पुलिस ने दबिश दी और होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके एक महिला को छुड़वाया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।