skip to content

धर्मपत्नी संग पर्यटन नगरी डलहौजी के भ्रमण पर पहुंचे ओमान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सूरज कुमार

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : पर्यटन नगरी डलहौजी में अपनी धर्मपत्नी संग पँहुचे विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 ओमान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे युवा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज सूरज कुमार ने कहा की वे हमेशा से ही डलहौजी की हसीन वादियों के कायल हैं ।

वर्ष 2012 में वे लवली युथ क्लब डलहौजी की टीम में शामिल होकर भी अपनी बल्लेबाजी का बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं । उल्लेखनीय है की सूरज कुमार एक ओमानी क्रिकेटर हैं और अक्टूबर 2018 में, उन्हें ओमान में उन्हें आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन तीन टूर्नामेंट के लिए ओमान के दस्ते में नामित किया गया था। उन्होंने 5 अक्टूबर 2019 को हांगकांग के खिलाफ, ओमान के लिए अपना पहला ट्वेंटी ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला नवंबर 2019 में, उन्हें बांग्लादेश में 2019 एसीसी इमर्जिंग टीमों एशिया कप के लिए ओमान के दस्ते में नामित किया गया था। डलहौज़ी में उन्होंने क्या कुछ कहा आइये सुनते हैं