डलहौज़ी हलचल (मंडी) : मंडी के महान सपूत स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम की जयंती पर 28 नवंबर को मंडी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए भाई हिरदा राम स्मारक समिति मंडी के सचिव कृष्ण कुमार नूतन ने बताया कि 28 नवंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे इंदिरा मार्केट की छत पर स्थापित भाई हिरदा राम स्मारक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा । इस मौके उनके व्यक्तित्व व कर्तृत्व पर प्रकाश डालते हुए व्याख्यान भी दिया जाएगा।
कृष्ण कुमार नूतन ने सभी नागरिकों से मंडी के महान सपूत, देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए समारोह में भाग लेने का आग्रह किया है।