skip to content

फरोटका विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया बट्ट आईटीआई का शैक्षणिक भ्रमण

Dalhousie Hulchul
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी)  : शिक्षा खंड बनीखेत के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय फरोटका के वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों ने शनिवार को बट्ट आईटीआई एवं बट्ट नर्सिंग संस्थान बोंखरी मोड़ का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यालय के नवमी व दसवी कक्षा के विद्यार्थियों के साथ इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी एनेबलड सर्विसिज (आईटीईएस) के प्रवक्ता जसविंद्र सिंह व ऑटोमोबाइल विषय के प्रवक्ता सरबजीत सिंह भी साथ थे।

बट्ट आईटीआई एवं बट्ट नर्सिंग संस्थान के प्राचार्य परवेज अली बट्ट ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान संस्थान की आईटीईएस विषय की प्रवक्ता कुमारी काजल व ऑटोमोबाइल विषय के प्रवक्ता विपुल कुमार ने उक्त दोनों विषयों के संबंध में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। वहीं विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। परवेज अली बट्ट ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों ने आईटीईएस व ऑटोमोबाइल प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन कर दोनों प्रयोगशालाओं में अपने विषय की व्यवहारिक जानकारी भी प्राप्त की। जबकि संस्थान परिसर में स्थित नर्सिंग विंग का भी भ्रमण कर नर्सिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि संस्थान में विभिन्न व्यावसायिक कोर्सों से संबंधित आधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशालाएं मौजूद हैं, जहां कि विद्यार्थी काफी गहनता से अपने विषय संबंधी व्यवहारिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में संस्थान में समय समय पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर आते हैं।

 इस मौके पर बट्ट आईटीआई एवं नर्सिंग संस्थान के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे ।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।