skip to content
×

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी, युवाओं को मिला और अधिक समय

Published On:

डलहौजी हलचल (शिमला): हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर पुलिस भर्ती की आवेदन तिथि को 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 12 नवम्बर, 2024 कर दिया है। यह निर्णय युवाओं को आवेदन के लिए और अधिक समय देने की दृष्टि से लिया गया है, जिससे हजारों युवा लाभान्वित होंगे

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वर्तमान सरकार के 20 माह के कार्यकाल में 31 हजार से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। इसी प्रयास के तहत प्रदेश पुलिस में 1088 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें से महिलाओं के लिए 380 पद आरक्षित हैं और शेष 708 पदों पर पुरुष कांस्टेबल की भर्ती होगी।

आयु सीमा में छूट और आरक्षण की विशेषताएं

राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान की है। इस छूट के तहत अब सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 18 से 26 वर्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गोरखा, प्रतिष्ठित खिलाड़ी 18 से 28 वर्ष, और होमगार्ड 20 से 29 वर्ष तक पात्र होंगे

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से युवाओं को मिला रोजगार का एक सुनहरा अवसर

मुख्यमंत्री के इस कदम से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।