डलहौज़ी हलचल (शिमला): शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के टिक्कर के खनावल गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें लकड़ी के बने ढारे (झोपड़ी) में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात करीब 11 बजे की है। मृतक की पहचान 53 वर्षीय प्रेम के रूप में हुई है, जो नेपाली मूल का निवासी था और इलाके में एक बागवान के बगीचे में काम करता था।
नशे का आदी और दमा का मरीज था मृतक
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक नशे का आदी था और दमा का भी मरीज था। आग इतनी तेजी से फैली कि उसे बचाने का कोई मौका नहीं मिला। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय निवासी अनुपम चौहान ने बताया कि रात करीब 10 से 11 बजे के बीच ग्रामीणों को ढारे से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। यह ढारा एकांत में स्थित था, और आस-पास कोई घर नहीं था। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लकड़ी का ढारा होने के कारण आग बहुत तेजी से फैल गई।
पुलिस की टीम कर रही है जांच
डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने बताया कि घटना की जानकारी गुरुवार सुबह पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।