डलहौजी हलचल (धर्मशाला) : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में अब टैक्सी बुकिंग का अनुभव और भी आसान हो गया है। अब आपको केवल एक क्लिक करना है, और टैक्सी आपके घर के दरवाजे पर पहुंच जाएगी। शुक्रवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली (Tourism Corporation Chairman, Cabinet Rank Minister RS Bali) ने धर्मशाला के कुनाल होटल में पैन कार ऐप (Pan Car App) का शुभारंभ किया।
कांगड़ा के युवाओं की अनूठी पहल
आरएस बाली ने बताया कि यह ऐप कांगड़ा जिला के युवाओं द्वारा विकसित किया गया है, जो उपभोक्ताओं को उनके घर से ही टैक्सी सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। इस ऐप की मदद से उपभोक्ता अब टैक्सी स्टैंड (Taxi Stand) जाने की जरूरत से निजात पा सकते हैं, जिससे समय की बचत भी होगी। आरएस बाली ने कांगड़ा के युवाओं की टीम की सराहना की और कहा कि प्रौद्योगिकी का सही उपयोग युवाओं को स्वरोजगार (Self-Employment) की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।
प्रदेश सरकार का डिजिटल दृष्टिकोण
पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी विभागों में आधुनिक तकनीक को अपनाकर लोगों की सुविधा सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डिजिटल माध्यम (Digital Medium) से सभी सेवाओं को एक प्लेटफार्म पर लाने के प्रयास कर रही है, ताकि लोग एक क्लिक पर सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
हिम-एक्सेस प्लेटफॉर्म: डिजिटल सेवाओं की एक नई पहल
आरएस बाली ने घोषणा की कि हिम-एक्सेस प्लेटफॉर्म (Him-Access Platform) नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित किया जा रहा है, जो प्रदेशवासियों और सरकारी अधिकारियों के लिए विभिन्न विभागीय एप्लीकेशन्स को एक मंच पर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (e-District Portal) द्वारा प्रदान की जा रही 261 सेवाओं को भी हिम-एक्सेस प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा, जिससे सभी सेवाओं का लाभ एक क्लिक पर प्राप्त किया जा सकेगा।
पैन कार ऐप की विशेषताएं
पैन कार ऐप के समन्वयक बलबिंद्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस ऐप में संबंधित कार चालक से जुड़ी तमाम जानकारी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे यात्रियों की सुरक्षा (Safety) भी सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर महापौर नीनू शर्मा, पूर्व महापौर जगदेव जग्गी, चौधरी हरभजन सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।