skip to content

पंडित जवाहर लाल नेहरु मैडीकल कॉलेज मोबाइल चुराते रंगे हाथों धरा युवक

Published On:

डलहौज़ी हलचल (चंबा) साहिल शर्मा : चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरु मैडीकल कॉलेज में इन दिनों अधिकतर चोरी होने की कई घटनाएं देखने को मिल रही है। बीते कल भी एक युवक ने एक बीमार मरीज के तामीरदार का मोबाइल चुरा लिया। गनीमत यह रही सुरक्षा कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए मरीजों का सामान चुराने वाले चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया ।

आपको बता दे कि  देर रात को जब मरीज अपने तीमारदारों के साथ थे तो एक मरीज ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया हुआ था। जिस दौरान एक चोर चुपके से मोबाइल को निकालकर वहां से भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान  वार्ड के दरवाजे पर तैनात निजी सुरक्षा कर्मी ने उसे धर लिया। जिसके बाद उक्त चोर से मैडीकल आने के बारे में पूछताछ की गई कि वह यहां किससे मिलने आया था। इसको लेकर वह हड़बड़ाहट में जवाब देने लगा। इससे निजी सुरक्षा कर्मियों को उसके उपर शक हो गया जब चोर की तलाशी ली गई तो मोबाइल व्यक्ति के पास बरामद हुआ। पूछने पर की यह मोबाइल किसका है तो वह उसका उचित जबाब नहीं दे पाया। इसके बाद चोर के बारे में जानकारी सीटी चौकी को दी गई।

आपको बता दे, कि चंबा के इस मैडीकल कॉलेज में इससे पहले भी कई बार इस तरह की चोरी होने जैसी वारदातें हो चुकी हैं पर सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी के चलते यह पहला मौका है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति को चोरी करते हुए धरा गया है।