skip to content

Pangi Valley :  शेष दुनिया से कटी पांगी घाटी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

Pangi Valley :  डलहौज़ी हलचल  : जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi Valley) में मंगलवार देर रात से हुई लगातार बर्फबारी के बाद घाटी शेष दुनियां से कट गई है ।

Pangi Valley के मुख्यालय किलाड़ में 6 इंच के करीब ताजा हिमपात हुआ है। इसके चलते इलाके में प्रचंड शीतलहर चल रही है। उधर, प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से भूस्खलन ग्रस्त क्षेत्रों की ओर न जाने का अपील की है। इसके साथ ही ख़राब मौसम के मध्यनजर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने बताया कि Pangi Valley में मंगलवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।  पांगी में मौसम के बदलते तेवर से किसानों के चेहरे खिल उठे है।

Pangi Valley की अधिकतम सड़कें बंद

वहीं ऊपरी चोटियों हुडान भटोरी, चस्क भटोरी, परमार भटौरी में करीब 9 इंच तक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण Pangi Valley की अधिकतम सड़कें बंद हो गई हैं। सुबह के समय मुख्यालय किलाड़ आए लोगों को पैदल आवाजाही करनी पड़ी। मौजूदा समय में घाटी के 32 संपर्क मार्ग बाधित पड़े हुए है।  

Pangi Valley

कई स्थानों पर विद्युत् आपूर्ति हुई बाधित

बर्फबारी के कारण घाटी की एक दर्जन पंचायतों में अंधेरा छाया रहा। पावर हाऊस साच की जगह-जगह लाइन खराब होने के कारण बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। वहीं पांगी से बहार जाने वाले मार्गों में वाया कुल्लू मनाली के उदयपुर में मार्ग बाधित होने से घाटी पूरे विश्व से कटी हुई है।

उधर पांगी प्रशासन की ओर से बीआरओ, लोनिवि व बिजली बोर्ड के अधिकारिओं को कड़े आदेश दिये हुए हैं ।

Pangi Valley