skip to content

Una By-Election :  जिला में 25 फरवरी को करवाएं जाएंगे उप-चुनाव

Dalhousie Hulchul
Una
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

.

Una By-Election :  डलहौज़ी हलचल  : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना (Una) राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड अंब, बंगाणा, हरोली, गगरेट व ऊना (Una) में पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, उप-प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों हेतू उप-चुनाव 25 फरवरी 2024 को करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उप-चुनावों के दृष्टिगत प्रधान, उप-प्रधान तथा वार्ड सदस्य से संबंधित उप-चुनाव वाली समूची ग्राम पंचायत में जबकि पंचायत समिति सदस्य से संबंधित उप-चुनाव में ग्राम पंचायतों में केवल उस पंचायत समिति के संबंधित वार्ड क्षेत्र में ही आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र 8, 9 व 12 फरवरी को प्रातः 11 से सायं 3 बजे तक भर सकते हैं। 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे से प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएंगी जबकि 15 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे । 15 फरवरी को नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूर्ण होने के तुरंत बाद चुनावी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 8 फरवरी या उससे पहले मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। ज़िला के विभिन्न विकास खंडों में रिक्त पदो के लिए उप-चुनाव 25 फरवरी 2024 को प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे तथा उसके बाद प्रधान, उप-प्रधान व वार्ड सदस्यों के मतों की गणना संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करके चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि पंचायत समिति से संबंधित सदस्यों की मतगणना 26 फरवरी 2024 को संबंधित विकास खंड मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे से आरंभ होकर पूर्ण होने तक जारी रहेगी तथा मतगणना पूर्ण होने के तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

उपायुक्त ऊना (Una)ने बताया कि चुनाव से संबंधित पूरी प्रक्रिया 26 फरवरी 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खंड अंब के अंतर्गत पंचायत समिति के वार्ड-15 कटौहड़ कलां (ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां, कुठियाड़ी) तथा ग्राम पंचायत मंधोली के वार्ड 1 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उप चुनाव करवाए जाएंगे।

विकास खंड बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत तनोह के वार्ड 2 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव करवाया जाएगा जबकि विकास खंड गगरेट की ग्राम पंचायत सलोह बैरी के वार्ड नंबर-1 में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए उप-चुनाव करवाया जाएगा। इसी तरह विकास खंड हरोली के तहत ग्राम पंचायत हरोली के वार्ड 5 व 6 में पंचायत सदस्यों के लिए उप चुनाव करवाए जाएंगे। विकास खंड ऊना (Una) के अंतर्गत पंचायत समिति के वार्ड-1 पनोह (ग्राम पंचायत पनोह, तयूड़ी, बटूही) में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उपचुनाव करवाया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला की पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनावों हेतू अम्ब, बंगाणा, हरोली, गगरेट व ऊना (Una) के उप-मंडलाधिकारियों को संबंधित विकास खंडों के उप-चुनावों के संचालन हेतू रिटर्निंग अधिकारी नियुक्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में उप चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी/पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी तथा मतदान कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए भी प्राधिकृत किया है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।