डलहौज़ी हलचल (चंबा) साहिल शर्मा : प्रदेश में जगह जगह हुए भूस्खलन के चलते अभी तक हजारों करोड़ रुपयों का नुकसान हो चुका है और अभी भी कई जगहों पर इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है। अगर हम चंबा मुख्यालय से सटे चंबा के कैफ़े रोड की ही बात करे तो इस ढलानदार पहाड़ी से रोजाना पत्थरों का गिरना जारी है। आपको बता दे कि जिस पहाड़ी से यह पत्थर गिरते है उसके ठीक नीचे सड़क पर दर्जनों दुकानें हैं तो वहीँ उससे नीचे कसाकड़ा मोहल्ला भी लगता है जहां पर सैंकड़ों घर बने हुए है। जोकि पहाड़ियों से गिरने वाले पत्थरों की जद में है।
यहां के स्थानीय लोगों की माने तो कुछ अरसा पहले इस कैफ़े रोड की ढलानदार पहाड़ी पर चंबा नगरपालिका द्वारा दुकानों के निर्माण करने को डंगे लगाने का कार्य शुरू किया गया था पर कुछ समय काम लगने के बाद इसको बंद कर दिया गया। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने की वजह से परेशान इन दुकानदारों के साथ मुहल्ले के लोगों का कहना है कि जिस किसी ठेकेदार ने इस कार्य को लिया था अब उस ठेकेदार ने सारा काम बंद करके अपना सारा सामान भी उठा लिया है।
अब हालात ऐसे बन चुके है वह जगह इतनी कच्ची हो चुकी है कि रोजाना इस पूरी पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी है। स्थानीय लोगों के साथ इन दुकानदारों ने जिला प्रशासन और नगरपालिका से पुरज़ोर मांग की है कि जिस जिस स्थान पर भूस्खलन की स्तिथि बनती जा रही है उसको जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों से किसी को कोई जानी नुकसान न हो।