डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बग्गी की स्कूल प्रबंधन समिति व स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर विद्यालय में रिक्त चल रहे अध्यापकों व अन्य श्रेणियों के 16 पदों को भरने की गुहार लगाई है। एसएमसी का कहना है कि विद्यालय में वर्तमान में लगभग 200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जबकि विद्यालय में अध्यापकों व अन्य श्रेणियों के कुल 23 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 16 पद रिक्त चल रहे हैं।
एसएमसी सदस्यों के अनुसार अध्यापकों व अन्य श्रेणियों के रिक्त पदों की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। एसएमसी अध्यक्ष संजय कुमार सहित रतन चंद, माया देवी, रोशनी देवी, रेखा देवी व बबली देवी सहित कंगेड पंचायत के प्रधान विजय कुमार, उपप्रधान सुभाष कुमार, वार्ड पंच पिंकी देवी व पूजा देवी ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र प्रेषित कर विद्यार्थियों के हित में जल्द से जल्द विद्यालय में रिक्त चल रहे पदों को भरने की गुहार लगाई है।
विद्यालय में प्रवक्ता अंग्रेजी का एक पद भरे होने सहित प्रवक्ता अर्थशास्त्र का एक पद, टीजीटी आर्ट्स का एक पद, टीजीटी नान मेडिकल का एक पद, भाषा अध्यापक का एक पद, ओटी अध्यापक का एक पद व डीपीई का एक पद भरा हुआ है।
विद्यालय में ये पद हैं रिक्त
विद्यालय में प्रवक्ता गणित का एक पद, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान का एक पद, प्रवक्ता रसायन विज्ञान का एक पद, प्रवक्ता हिंदी का एक पद, प्रवक्ता इतिहास का एक पद, प्रवक्ता राजनीति शास्त्र का एक पद, प्रवक्ता संस्कृत का एक पद, टीजीटी आर्ट्स के दो पद, टीजीटी मेडिकल का एक पद, शारीरिक शिक्षक का एक पद, अधीक्षक ग्रेड-2 का एक पद, वरिष्ठ सहायक का एक पद, लिपिक का एक पद, पुस्तकालय सहायक का एक पद व प्रयोगशाला परिचारक का एक पद रिक्त चल रहा है।