skip to content

PM Narendra Modi Jammu Visit :  प्रधानमंत्री  मोदी ने जम्मू में AIIMS-IIM का किया उद्घाटन

Dalhousie Hulchul
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

PM Narendra Modi Jammu Visit : डलहौज़ी हलचल  :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स का उद्घाटन किया। इसकी नींव खुद प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में रखी थी। मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं। बम, बंदूक, अपहरण और अलगाव राज्य का दुर्भाग्य बन गई थीं। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है। आज जब मैं लखपति दीदी की बात करता हूं, तो दिल्ली के एयर कंडीशन कमरों में बैठकर जो दुनियाभर की गंध उछालते रहते हैं, उनके गले से उतरता ही नहीं हैं कि कोई गांव में लखपति दीदी बन सकता है। सायना जी आपने ये करके दिखाया है, अब उन्हें समझ आएगा कि ये हो सकता है।

Contents
PM Narendra Modi Jammu Visit : डलहौज़ी हलचल  :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स का उद्घाटन किया। इसकी नींव खुद प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में रखी थी। मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया।प्रधानमंत्री मोदी ने परिवारवाद पर साधा निशानाप्रधानमंत्री बोले मैंने सुना है, इसी हफ्ते 370 को लेकर कोई फिल्म आने वाली हैप्रधानमंत्री ने दिलाया भरोसा अब जम्मू-कश्मीर का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगादूसरे कार्यकाल की दूसरी यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदीजानिए एम्स जम्मू की क्या है खासियत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है। मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे। 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा।

PM Narendra Modi Jammu Visit

प्रधानमंत्री मोदी ने परिवारवाद पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार को टारगेट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वाले नेताओं ने हमेशा अपना हित देखा। अगर इसका किसी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वह हमारे युवा साथी हैं। जो सरकार सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने में लगी रहती हैं, वे दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं। मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस परिवार राजनीति से मुक्ति मिल रही है।

PM Narendra Modi Jammu Visit

प्रधानमंत्री बोले मैंने सुना है, इसी हफ्ते 370 को लेकर कोई फिल्म आने वाली है

प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि नया भारत अपनी वर्तमान पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा दे रहा है। 10 साल में देश में रिकॉर्ड स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज बनाई गईं। आज हम एक नया जम्मू-कश्मीर बनते हुए देख रहे हैं। प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार अनुच्छेद-370 की थी, इस दीवार को भाजपा सरकार ने हटा दिया है। अब जम्मू कश्मीर संतुलित विकास की ओर बढ़ रहा है। मैंने सुना है, इसी हफ्ते 370 को लेकर कोई फिल्म आने वाली है। पूरे देश में आपकी जय जयकार होने वाली है। अच्छा है, लोगों को सही जानकारी मिलेगी।

PM Narendra Modi Jammu Visit

प्रधानमंत्री ने दिलाया भरोसा अब जम्मू-कश्मीर का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा। सब मिलकर आगे बढ़ेंगे। यहां जो लोग दशकों तक अभाव में जी रहे थे, उन्हें भी आज सरकार के होने का एहसास हुआ है। भारत के संविधान में जिस सामाजिक न्याय का भरोसा दिया गया है, वो भरोसा पहली बार जम्मू-कश्मीर के सामान्य जन को भी मिला है। हमारे शरणार्थी परिवार हों, वाल्मिकी समुदाय हो, सफाई कर्मचारी हों, उनको लोकतांत्रिक हक मिला है।

उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया, जम्मू-कश्मीर में G-20 का आयोजन होते देखती है, तो इसकी गूंज बहुत दूर तक पहुंचती है। पूरी दुनिया, जम्मू-कश्मीर की सुंदरता, यहां की परंपरा-संस्कृति और आप सभी के स्वागत से बहुत प्रभावित हुई है। आज हर कोई जम्मू-कश्मीर आने के लिए तत्पर है।

PM Narendra Modi Jammu Visit

दूसरे कार्यकाल की दूसरी यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी की एक दिवसीय यह यात्रा अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हो रही है। मई 2019 में शुरू हुए उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में यह उनकी दूसरी यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को जम्मू एम्स का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए कहा कि ‘मैं विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए कल जम्मू में रहने के लिए उत्सुक हूं, जो ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देगा। यह शिक्षा क्षेत्र के लिए भी एक ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि आईआईटी और आईआईएम सहित विभिन्न संस्थानों को स्थायी परिसर मिलेंगे।’

जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 32,000 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और केंद्र शासित प्रदेश की 1500 नई सरकारी भर्तियों के लाभार्थियों को जॉइनिंग लेटर देंगे। प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत विकसित जम्मू कार्यक्रम के तहत सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे। यह कार्यक्रम शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में सुबह करीब 11:30 बजे शुरू होगा।

जानिए एम्स जम्मू की क्या है खासियत

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा) में 227 एकड़ से ज्यादा एरिया में बना है।
  • 1660 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
  • अस्पताल में 720 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है।
  • मेडिकल कॉलेज में 125 सीटें हैं। 60 सीटों का नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों का आयुष ब्लॉक है। 
  • फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए रेसिडेंशियल, यूजी और पीजी हॉस्टल, नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि सुविधाएं भी हैं।
  • यहां कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी जैसी 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी सर्विस मरीजों को मिलेगी।
  • आईसीयू, इमरजेंसी और ट्रॉमा यूनिट, 20 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, लैब, ब्लड बैंक और फार्मेसी की सुविधाएं भी हैं।
Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।