skip to content

प्राकृतिक आपदा से लोक निर्माण विभाग मण्डल तीसा को 20 करोड़ 21 लाख का नुकसान

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (चंबा) साहिल शर्मा  : हिमाचल प्रदेश में  प्राकृतिक आपदा (natural calamity) से काफी नुकसान हुआ है। प्राकृतिक आपदा (natural calamity)  ने ऐसा कहर बरपाया है कि पूरे हिमाचल के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्राकृतिक आपदा (natural calamity)  से जिला चंबा भी अछूता नहीं है । जिला चंबा के तहत आने वाले लोक निर्माण विभाग मंडल तीसा की बात करें तो बीते दिनों हुई भारी बारिश से जगह-जगह सड़क में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई,वहीं दूसरी ओर सड़क में मलबा आने से कई संपर्क मार्ग व मुख्य मार्ग भी बंद हो गए थे। ऐसे में लोक निर्माण विभाग कड़ी मशक्कत से  सभी संपर्क मार्ग वह मुख्य मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है।  हालांकि इस प्राकृतिक आपदा (natural calamity)  के दौरान मानसून में लोक निर्माण विभाग मंडल तीसा को 20 करोड़ 21 लाख रुपए का भारी नुकसान हुआ है।

यह जानकारी लोक निर्माण विभाग मंडल तीसा में कार्यरत अधिशासी अभियंता जोगिंदर कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक भी कई जगह सड़क में मलबा पड़ा हुआ है, ऐसे में लोक निर्माण विभाग लगातार सड़क में पड़े मलबे को हटाने में जुट गया है ताकि लोगों को बेहतर सड़क सुविधा दी जाए और लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार प्रयासरत है।
Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।