skip to content

Rajya Sabha Elections 2024  : हिमाचल से कौन होगा राज्यसभा का नया सांसद,  एक सीट के लिए इस दिन होगा मतदान

Published On:

Rajya Sabha Elections 2024   : डलहौज़ी हलचल  : हिमाचल प्रदेश का नया राज्यसभा सांसद कौन होगा इस पर सभी की निगाहे बनी हुई हैं ।

हिमाचल प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटें हैं, जिनमे एक सांसद कार्यकाल समाप्त होने वाला है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रो. सिकंदर कुमार और इंदु गोस्वामी हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सांसद के रूप में हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। हिमाचल प्रदेश में मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार है , इसलिए देखना होगा कि कांग्रेस किसे राज्यसभा में भेजती है।

Rajya Sabha Elections 2024  – वोटिंग के दिन ही आएंगे चुनाव नतीजे

निर्वाचन आयोग ने 27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा की है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि आगामी अप्रैल में 15 राज्यों से राज्यसभा के 56 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। सोमवार को आयोग ने इन सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की। 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 15 फरवरी तक नामांकन कर सकते हैं। 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 20 फरवरी को नाम वापस लेने का अंतिम दिन होगा। आयोग के अनुसार, 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा। 27 फरवरी को शाम पांच बजे मतगणना होगी। 29 फरवरी तक समूची चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी।

Rajya Sabha Elections 2024  – 15 राज्यों में होने हैं चुनाव

56 सीटों में से सबसे ज्यादा 10 उत्तर प्रदेश की हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटें हैं। जबकि मध्यप्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें हैं। कर्नाटक और गुजरात की 4-4 राज्यसभा सीटों पर भी 27 फरवरी को मतदान होगा। इसके अलावा तेलंगाना-राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर मतदान होगा।

राज्यकितनी सीटों पर चुनाव?
आंध्र प्रदेश3
बिहार6
छत्तीसगढ़1
गुजरात4
हरियाणा1
हिमाचल प्रदेश1
कर्नाटक4
मध्यप्रदेश5
महाराष्ट्र6
तेलंगाना  3
यूपी 10
उत्तराखंड 1
पश्चिम बंगाल5
ओडिशा3
राजस्थान 3