बनीखेत के रमेश कुमार ने फिर दिखाया दम – ‘रीडकू शाह’ के ज़रिए लोकगीतों को दी नई जान

डलहौज़ी हलचल (चंबा) अजीत सिंह  : बनीखेत के लोकप्रिय लोकगायक रमेश कुमार का नया पहाड़ी लोक गीत रीडकू शाह – नॉन स्टॉप” यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है। रमेश कुमार वर्तमान में डलहौज़ी छावनी परिषद् अस्पताल में लैबोरेटरी तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। संगीत प्रेमियों के लिए यह गीत एक संगीतमय सौगात बनकर सामने आया है।

इस गीत में हिमाचल के प्रसिद्ध संगीतकार परमजीत पम्मी ने संगीत संयोजन किया है, जबकि रमेश कुमार ने अपनी मधुर आवाज़ से गीत को सजाया है। गीत का वीडियो भी तैयार किया गया है, जिसमें निखिल भारद्वाज ने शानदार अभिनय किया है। निखिल वर्तमान में सुंदरनगर में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं।

रमेश कुमार इससे पहले भी कई हिट पहाड़ी गीतों को प्रस्तुत कर चुके हैं, जिनके माध्यम से उन्होंने न केवल चंबा बल्कि पंजाब और जम्मू जैसे क्षेत्रों में भी अपनी गायकी का परचम लहराया है।

गीत की रिलीज़ के मौके पर रमेश कुमार ने कहा, “उम्मीद करता हूँ कि मेरा यह नया पहाड़ी लोकगीत आप सभी को पसंद आएगा। आप अपना भरपूर प्यार और सहयोग दें।”

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता श्री पृथीचंद, माता श्रीमती कृष्णा देवी, और पत्नी सरोज कुमारी को दिया। रमेश का यह गीत न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि हिमाचली संस्कृति और लोकसंगीत को बढ़ावा देने का एक प्रयास भी है।श्रोताओं से अपील की गई है कि वे यूट्यूब पर “Ramesh Kumar Banikhet” सर्च कर इस गीत का आनंद लें और पहाड़ी संस्कृति का समर्थन करें।