skip to content

रमणीय डलहौजी संस्था ने पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री आशा कुमारी और पूर्व विधायक रेनू चड्ढा को डलहौज़ी रत्न सम्मान से नवाजा

Dalhousie Hulchul

 

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : डलहौज़ी की पर्यावरण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था रमणीय डलहौजी के द्वारा डलहौजी हिल टॉप स्कूल के प्रांगण में पेड़ लगा कर अपने छठे वृक्षारोपण कार्यक्रम का रविवार को समापन किया गया इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री आशा कुमारी और कार्यपालक निदेशक एनएचपीसी अशोक कुमार रहे तो वहीँ डलहौज़ी की पूर्व में विधायक रही रेनू चड्ढा ने  वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की । मुख्यअतिथि और वशिष्ठ अतिथि सहित आये हुए गणमान्य व्यक्तियों ने डलहौजी हिल टॉप स्कूल के प्रांगण में वृक्ष रोपित कर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया ।

वहीँ इस मौके पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में रमणीय डलहौजी संस्था ने डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री आशा कुमारी और पूर्व में विधायक रही रेनू चड्ढा को डलहौजी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया । कैंटोनमेंट बोर्ड की सीईओ नेवल क्रिस्टिन को ऑफिसर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।  इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने मुख्यअतिथि और आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से हमें आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है । वहीँ इस अवसर पर पूर्व विधायक आशा कुमारी ने कहा कि रमणीय संस्था ने मुझे डलहौज़ी रत्न के सम्मान से नवाज कर गौरवान्वित किया है ।  उन्होंने कहा की रमणीय डलहौज़ी जैसी संस्थाओं जोकि पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य कर रही है उनकी मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए ।

रमणीय डलहौज़ी संस्था को शुभकामनायें देते हुए कार्यपालक निदेशक एनएचपीसी अशोक कुमार ने कहा की संस्था के द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम काफी सराहनीय कदम है । उन्होंने कहा की आज जिन दो हस्तियों को डलहौज़ी रत्न सम्मान से सम्मानित  किया गया है उन्हें सम्मानित कर हम खुद को  गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । इस मौके पर पूर्व विधायक रेनू चड्ढा ने कहा की रमणीय डलहौज़ी संस्था ने मुझे डलहौज़ी रत्न के सम्मान से सम्मानित किया है । रमणीय डलहौज़ी संस्था न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य कर रही है बल्कि लोगों को भी जागरूक करने का कार्य कर रही है । कार्यक्रम में डलहौजी हिलटॉप के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सुंदर नाटी ने सभी का मन मोह लिया । इस नाटी का मुख्यअतिथि व अन्य लोगों ने भरपूर आनंद लिया । कार्यक्रम में उपस्थित डलहौज़ी के आये हुए गणमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया ।

इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज , डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन , तहसीलदार रमेश चौहान,  थाना प्रभारी जगबीर सिंह , सीएमओ विपिन ठाकुर , पूनम ठाकुर , पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्डा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।