डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) भूषण गुरंग : गोरखा कल्याण समिति बकलोह (ककीरा) की ओर से पुनर्मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष मेजर सतीश गुरूंग की देखरेख में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बकलोह व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।
बच्चों और बुजुर्गों की ओर से नेपाली संस्कृति पर प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम में मेजर एमके लिंबु ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनको गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष मेजर सतीश गुरूंग की ओर से सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्यातिथि ने कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम की शुरुआत में दुर्गा स्तुति की गई। इसके बाद बकलोह व आसपास के क्षेत्र से आए बच्चों ने प्रस्तुति दी। इसमें युगल नृत्य, समूहगान, नेपाली ड्यूट सांग, नेपाली झामरे, नेपाली एकल नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा कई ऐसे ऐसे प्रस्तुति दी गईं, जिसे देखकर लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से सारा पंडाल गूंज उठा।
लोगों ने बच्चों की प्रस्तुति से खुश होकर हजारों रुपये भेंट स्वरूप दिए। अंत में मुख्यातिथि की ओर से सभी कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में मुख्यातिथि मेजर एमके लिंबु ने कार्यक्रम को सराहते हुए अपनी ओर से 10 हजार रुपये की नगद राशि भेंट स्वरूप दी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर साल होना चाहिए। तभी बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी। वहीं, गोरखा कल्याण सभा के सभापति मेजर सतीश ने भी मुख्यातिथि का आभार व्यक्त किया। लोगों के लिए प्रीति भोज की व्यवस्था भी की गई।