डलहौज़ी हलचल (चंबा) साहिल शर्मा : चंबा के परिधि गृह में हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अपने दो दिवसीय चम्बा प्रवास के दौरान एक पत्रकार वार्ता की । वहीं उन्होंने इस दौरान चंबा के स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। आपको बता दे इससे पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अपने प्रवास के दौरान जिले के उन सभी क्षेत्रों का दौरा भी किया जिन इलाकों में बारिश के बाद भारी तबाही हुई थी।
सुबह से ही चंबा के परिधि गृह में लोगो का जमावड़ा लगा रहा । हर कोई अपनी किसी न किसी समस्या को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिलने जा रहा था, ताकि उनकी समस्या का निपटारा हो सके। इस बीच ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एक पत्रकार वार्ता भी की ओर चंबा जिले में बारिश से हुई तबाही के बारे पत्रकारों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी । उन्होंने कहा कि वह जिला चंबा के पांच दिवसीय दौरे पर थे और उन्होंने हर उस क्षेत्र का दौरा भी किया जहां भारी बारिश के बाद तबाही हुई थी।
उन्होंने कहा कि 9 और 10 जुलाई को जो प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया था उससे समूचे राज्य को जानी नुकसान के साथ हज़ारों करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मुझे चंबा और लाहौल स्पीती में हुए नुकसान का अवलोकन करने के निर्देश दिए थे और पिछले कल ही मैं जनजातीय क्षेत्र होली में भी गया था और वहां पर बारिश से हुई नुकसान का जायजा भी लिया।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के संदेश को भी जनता और पत्रकारों के बीच में रखते हुए कहा कि उन्होंने अपने राज्य की जनता को आश्वस्त किया है कि वह बहुत ही जल्द प्रदेश की बिगड़ी हालत को सुधारने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो चाहते थे कि इस त्रासदी के तुरंत बाद चंबा जिले का दौरा करना था पर मौसम की खराबी के चलते कई मुश्किलें आने से उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा था। इस बीच उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए गए अच्छे कामों को लेकर प्रशासन की पीठ भी थपथपाई और कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में प्रशासन के साथ जिले के सभी विधायकों ने बहुत अच्छा काम किया है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने इस प्रवास के दौरान जिले के हर क्षेत्र का दौरा कर सारी रिपोर्ट तैयार कर ली है और यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी।