Sant Nirankari Samagam : डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी ): संत निरंकारी मंडल डलहौजी शाखा द्वारा संत निरंकारी भवन बनीखेत में आज विशाल सन्त समागम (Sant Nirankari Samagam) का आयोजन कांगड़ा से आए महात्मा श्री तिलक राज डोगरा जी (क्षेत्रीय संचालक चम्बा काँगड़ा) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य मंच पर श्रेत्रीय संचालक महात्मा तिलक राज डोगरा जी ने संगत को निहाल करते हुए कहा कि परमात्मा की मानने में तभी आनंद है जब हम परमात्मा को जान लेते हैं। इसीलिए कहा गया है कि पहले जानो फिर मानो। विशाल सन्त समागम (Sant Nirankari Samagam) में डोगरा जी ने कहा कि परमात्मा कण-कण में व्याप्त है। इसका बोध पूर्ण गुरू द्वारा ही संभव है। मगर परमात्मा के बोध का सही आनंद तभी आता है जब हम सतगुरू के बताए रास्ते पर चल पाएं। उन्होंने कहा कि सतगुरु का यहीं संदेश है कि गृहस्थ जीवन में रह कर ही इंसानियत की सेवा करें। दूसरों के दुख बांटे वहीं दूसरों की खुशी में भी सहभागी बने। ईश्वर को वह लोग प्रिय हैं जो इंसानियत से प्यार करते हैं। परोपकारी जीवन जीते हैं और जहां भी मौके मिले दूसरों का हमदर्द बनने के प्रयास में रहते हैं।
ये भी देखें : Dalhousie News : गुरुपर्व पर Guru Nanak Public School Dalhousie ने डलहौज़ी में गाँधी चौक में लगाया लंगर
महात्मा ने कहा कि सतगुरू से परमात्मा को बोध करके हम ब्रह्मज्ञानी अर्थात निरंकारी तो कहलाते हैं मगर वास्तविक निरंकारी हम तभी कहलाऐंगे जब सद्गुरू के उपदेशों का अनुसरण करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि धर्म-मजहब के बंधन में विश्व एक दूसरे की जान का प्यासा बना हुआ है। अगर यह ज्ञान हो जाए कि राम, रहीम और मौला एक ही है तो फिर दंगे-फसाद की कोई वजह नहीं रह जाती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य योनि अति दुर्लभ है और इसी दुर्लभ योनि में परमात्मा का बोध हो सकता है। अगर मनुष्य योनि में आकर भी हमने कण-कण में व्याप्त इस निराकार सत्ता अर्थात परमात्मा को बोध नहीं किया तो यह मान लेना चाहिए कि मनुष्य योनि का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ है।
इससे पहले मिशन के अन्य अनुयाइयों में सतनाम सिंह राही , अर्पिता, सुरजीत सिंह सूफी, सागर काठा विशन धीमान आदि महात्मा ने भजन, प्रवचन और कविता के माध्यम से कण-कण में व्याप्त निराकार सत्ता का गुणगान किया।
विशाल सन्त समागम (Sant Nirankari Samagam) में एसडीएम डलहौजी अनिल कुमार भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथी शिरकत की । इस अवसर पर शाखा प्रम्बंधक संयोजक महात्मा एच एस गुलेरिया ने शाल व टोपी देकर सम्मानित किया । इस समागम में आए विधायक डलहौजी विधानसभा डी एस ठाकुर, पूर्व विधायक रेनु चड्ढा और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्ढा को भी शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं महात्मा अशोक चौहडिया ने मंच संचालन किया।