skip to content
×

डलहौजी के एतिहासिक महत्व पर 23 नवंबर को आयोजित किया जायेगा संगोष्टी कार्यक्रम

Published On:

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) :  डलहौजी की साहित्यिक संस्था कलाकार एवं लेखक कला मंच डलहौजी द्वारा गुरूवार 23 नवंबर को डलहौजी निवासी डॉ केवल कृष्ण महाजन के डलहौजी आगमन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए संस्था के महासचिव बलदेव मोहन खोसला ने बताया कि इस संगोष्टी कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीएस के चेयरमैन डॉ कैप्टन जीएस ढिल्लों करेंगे जबकि संस्था के चेयरमैन एयर कोमोडोर अशोक महाजन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन डलहौज़ी के गाँधी चौक स्थित रायजादा हंसराज लाइब्रेरी में किया जायेगा जिसमे  पर्यटक नगरी डलहौजी के एतिहासिक महत्व सहित यहाँ के पर्यटन, भाषा और संस्कृति पर पर चर्चा की जाएगी।