×

चंबा की नैंसी हिमाचल प्रदेश अंडर-23 क्रिकेट टीम के शिविर में चयनित

Published On:

डलहौज़ी हलचल (चंबा) :  चंबा जिला के खिलाड़ी लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। पुरुष खिलाड़ियों के साथ-साथ महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। इसी कड़ी में चंबा की एक और खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम के लिए आयोजित शिविर के लिए चयनित हुई हैं। चंबा जिला की नैंसी

अंडर-23 आयुवर्ग की हिमाचल प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम के लिए आयोजित शिविर में स्वयं को साबित कर टीम में जगह पाने के लिए पसीना बहाएंगी। इससे पूर्व नैंसी हिमाचल की सीनियर टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। जबकि, पूर्व में हिमाचल प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। नैंसी मूल रूप से जिला चंबा के छतराड़ी की रहने वाली हैं। नैंसी का चयन हिमाचल प्रदेश की टीम के लिए आयोजित शिविर में होने से जिला चंबा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

नैंसी का शिविर के लिए चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों कुलदीप ठाकुर, हरमीत भटियानी, विनोद, हामिद खान, किशन, अमित, गौरव, मिथुन, सुनील, बनीखेत से अंतरिक्ष, गौरव, संजीव, पवन, रजत, अंकुश, अंशुमान, अमनदीप, सक्षम, भरमौर से अजीत, राकेश, सचिन, राजेश, सोनू, अंकुश ठाकुर, थापू, नीरज, सलूणी से वीरेंद्र,अमित, पप्पू,बबलू, सबलू, गुड्डू, रवि, भटियात से रिंपक, स्वतंत्र, राहुल, काव्या ठाकुर, अंश महाजन, नीरज, जगदीश तथा मनुज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि नैंसी में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। वह स्वयं को निखारने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं, जिसके सकारात्मक नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं।

पदाधिकारियों का कहना है कि पहले चंबा जिला के पुरुष खिलाड़ी ही क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे। लेकिन, अब महिला खिलाड़ी भी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं, जो कि जिला चंबा की क्रिकेट के लिए अच्छी बात है।

जिला चंबा के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रशिक्षित कोच लगातार कार्य कर रहे हैं। पुलिस ग्राउंड बारगाह, हरिपुर, बनीखेत व मैहला में एचपीसीए की ओर से संचालित क्रिकेट सेंटर व सब-सेंटर में खिलाड़ियों की प्रतिभा को सही मार्गदर्शन में निखारने का कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि जिला के क्रिकेट खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा को निखारकर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।